लखनऊ। मरीजों की सुविधा के लिए अब 58 सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मरीजों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी। लोहिया अस्पताल में योजना के तहत लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया था। इसके बाद बाकी जिलों में मशीन लगाने की कवायद तेज हो गई है।
फ्री करने पर विचार
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. पद्माकर सिंह ने बताया कि कुल 58 सीटी स्कैन मशीन लगाई जानी हैं। इसमें पीपीपी मॉडल के तहत 28 मशीनें लगाई जानी हैं। 22 मशीनें स्थापित हो गई हैं, सात और मशीनें आनी हैं। स्वास्थ्य विभाग 23 सीटी स्कैन मशीन खरीद रहा है। 17 मशीनें भारत आ चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों में लगनी वाली सीटी स्कैन मशीन से मरीजों की मुफ्त जांच होगी। अभी कई जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगी है। इनमें जांच के एवज में 500 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इस जांच को भी फ्री करने पर अफसर विचार कर रहे हैं।
18 मंडलों में लगनी है एमआरआई
महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह ने बताया कि 18 मंडलों में एमआरआई मशीनें लगाई जाएंगी। तीन मंडलों में पहले से एमआरआई जांच की सुविधा है। इसमें लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद शामिल है। जल्द ही बाकी मंडलों में मशीनें लगाई जाएंगी।