लखनऊ। आशा कार्यकत्री हमारे किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम की रीढ़ हैं। उनकी वजह से ही हमारे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम पूर्णरूप से संपन्न होते हैं। आशा घर-घर जाकर गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य केंद्र में लाकर डिलीवरी कराती हैं। उक्त बातें कैसरबाग स्थित रेजीडेंसी के गांधी सभागार में आयोजित आशा सम्मेलन में सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने कही। सम्मेलन का उद्घाटन सांसद कौशल किशोर ने किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिलाया संकल्प
कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को सम्मान देने के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में आठ ब्लॉक की सैकड़ों कार्यकत्रियों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में आठ ब्लॉक से कुल 24 कार्यकत्रियों को सर्वोत्तम काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशाओं को संकल्प भी दिलाया कि वे जाति-धर्म से ऊपर उठकर प्रत्येक मरीज के हित में कार्य करती रहेंगी।
सांसद ने कही ये बात
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने कहा कि हम आशा कार्यकत्रियों को पूरा सहयोग करेंगे। कार्यकत्री अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन से करें। उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर जी ने कहा कि आशाएं देवी के तुल्य काम करती हैं और बिना पैसे के काम करती है। उन्होंने कहा कि आशाओं की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करवाया है। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आशाओं की मांगों के संबंध में एक कमेटी का गठन किया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आशा भुगतान में वृद्धि दर्ज हुई है, अभी इसमें और वृद्धि की आवश्यकता है।
प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
इस अवसर पर सभी ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 3 आशाओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा चूड़ी प्रतियोगिता एवं सुई धागा प्रतियोगिता में विजई आशाओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। चूड़ी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीकेटी की विमला तथा अनीता को मिला तथा सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल की सुमन रावत को मिला। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 700 आशा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बीसीपीएम, डीसीपीएम तथा सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
खाते में जाएगी राशि
सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार पाने वालों को पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार वालों को दो हजार और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों को एक हजार रुपए आशा कार्यकत्रियों के खाते में डाले जाएंगे।