
साफ सफाई की उचित व्यवस्था करें
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। चिकित्सालय में फीवर हेल्प डेस्क का प्रदर्शन ऐसे स्थान पर किया जाए जहां से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को आलोकित हो सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगहना के अपूर्ण निर्माण को पूर्ण किए जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
नोटिस जारी की
इसी के साथ ‘फाइट द फाइट अभियान’ के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1705 घरों एवं विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिनमें 75 घरों/ स्थानों पर मच्छर जनक स्थितिया पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधितो को नोटिस जारी की गई।
सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ शिक्षा प्रदान की
रोहतास गोल्फ लिंक अपार्टमेंट ,विधायक निवास पार्क रोड ,सुमित नर्सिंग होम ,रश्मि खंड ,स्वतंत्र भारत मधुबन नगर ,आजाद नगर
,कदम रसूल वार्ड इसके अतिरिक्त जनपद के 07 स्कूलों में टीमों द्वारा जाकर डेंगू रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई। आज जनपद लखनऊ में 08 डेंगू के धनात्मक मरीज आलमबाग, रुचि खंडक्षक्ष, साले नगर, बंगला बाजार, हजरतगंज, चिनहट लखनऊ में पाए गए। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।