
अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अनुसार राज्य के अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब स्थिति में है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक धुंध का आवरण मोटा होने के साथ खतरनाक स्थिति पर है।
लखनऊ में एक्यूआई 391
राजधानी लखनऊ में अपराह्न तीन बजे सेन्ट्रल स्कूल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति बेहर खराब रही और यह 391 रहा। इसी दौरान गोमतीनगर में एक्यूआई का स्तर 365 और लालबाग में 377 दर्ज किया गया। तालकटोरा इंडस्ट्रीज सेंटर में एक्यूआई का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया और यह 402 दर्ज किया गया।
अन्य शहरों का एक्यूआई
ताजनगरी आगरा की स्थिति राहत वाली रही और यहां अपराह्न तीन बजे संजय पैलेस में एक्यूआई 174 दर्ज किया गया। हालांकि कानपुर की हवा जहरीली बनी हुई है। यहां नेहरू नगर में अपराह्न तीन बजे एक्यूआई 406 और वाराणसी के अर्दली बाजार में 361 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण के लिहाज से मेरठ की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां अपराह्न तीन बजे गंगा नगर में एक्यूआई 398 दर्ज किया गया। जय भीम नगर में एक्यूआई खतरनाक स्थिति पर 402 और पल्लवपुरम फेस टू में 426 दर्ज किया गया।
नोएडा का ये हाल बेहाल
एनसीआर में स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। यहां सभी जगह एक्यूआई लगातार बेहद खतरनाक स्थिति पर है। अपराह्न तीन बजे नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 497, सेक्टर 62 में 499, सेक्टर 1 में 500 और सेक्टर 116 में 499 दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में 493, नॉलेज पार्क-5 में 496 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इन्दिरापुरम में एक्यूआई 498, लोनी में 494, संजयनगर में 496 और वसुन्धरा में 500 दर्ज किया गया। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद खराब प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है।