भोपाल। आज के दौर में बढ़ रहे फास्टफूड के चलन के चलते लोगों की सेहत बिगड़ रही है। वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर में मैगी खाने से 9 बच्चों बीमारी पड़ गए। बताया गया है कि सभी बच्चे शनिवार रात को मैगी का सेवन किया था। सभी बच्चों को ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना नौगांव तहसील के गांव बंछोरा की है।
ऐसा हुआ था
बताया गया है कि शनिवार रात जब घर में बच्चों ने मैगी खाने की जिद की तो महिला ने घर के पास की दुकान से 10 मैगी मंगाई और बच्चों को बनाकर खिलाई, लेकिन मैगी खाने के बाद ही बच्चों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी आस-पास वालों को दी। लोगों ने तुरंत 108 नंबर डायल करके एंबुलेंस को बुलाया और सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था।