लखनऊ। अयोध्या नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन अवध एवं कानपुर प्रांत की तरफ से सोमवार को राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज में चरक शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान 18 जनजाति छात्रों को साइकिल वितरित किया गया। इस मौके पर एनएमओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, मेडिकल कॉलेज अयोध्या के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार, अयोध्या की फिजीशियन एनएमओ के अध्यक्ष डॉक्टर के एस मिश्रा एवं सोशलिस्ट डॉक्टर अतुल वर्मा उपस्थित थे।
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि मैं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान डॉ. अनूप जायसवाल, डॉ. अलका चौहान, डॉक्टर कपिल शर्मा, शिवम मिश्रा, अमूल्य राय, सचिन लोधी आदि उपस्थित थे।