नई दिल्ली। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बहुत कम लोग अपनी जान बचा पाते हैं। इसकी वजह है समय पर इस बीमारी के बारे में जानकारी ना होना। क्योंकि कैंसर बहुत तेजी से शरीर को कमज़ोर बनाता जाता है, कैंसर ट्यूमर शरीर में इतनी रफ्तार से फैलता है कि इलाज असंभव हो जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की एक रिसर्चर ने इस जानलेवा बीमारी का इलाज ढूंढ निकाला है।
इन्होंने खोजी दवा
छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक रिसर्चर ममता त्रिपाठी कैंसर की दवाई खोज निकाली है। उनका कहना है इस दवाई से कैंसर सेल्स को 70 से 80 प्रतिशत तक खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा, इस दवाई को लैब में टेस्ट किया गया, जिसमें हमें सफलता मिली। अब हमारा अगला कदम होगा इस दवाइयों को चूहों पर इस्तेमाल करना। इस दवाई की खोज में हमें 4 से 5 साल का समय लगा।