लखनऊ। सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के मौके पर दोपहर 12 बजे राजधानी के सभी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत नहीं होगी। वहीं इमरजेंसी सेवा 24 घंटे मिलेगी। 15 अगस्त को भी व्यवस्था लागू रहेगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की ओर से यह निर्देश सभी चिकित्सा संस्थानों, अस्पतालों आदि के निदेशक, सीएमएस और प्रभारियों को जारी किए गए हैं।
दोपहर 12 बजे तक ओपीडी का संचालन
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पीजीआई, लोहिया संस्थान, 200 बेड मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर, केजीएमयू जैसे संस्थानों में सोमवार और गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। ऐसे ही बलरामपुर, सिविल, लोहिया, लोकबंधु राजनारायण, रानी लक्ष्मीबाई, राम सागर मिश्र 100 बेड, डफरिन, झलकारी बाई समेत सभी सीएचसी, पीएचसी दोपहर 12 बजे खुली रहेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 अगस्त तक सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। जिन्होंने पूर्व में छुट्टी की स्वीकृति ली थी, वह भी इसमें शामिल हैं। कोई भी जिला छोड़कर बाहर नहीं जा सकेगा।