डेस्क। एक समाचार एजेंसी ने आरटीई की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि आयरलैंड की निचली संसद ने बुधवार को आयरलैंड सरकार ने देश में गर्भपात रोधी कानून को निरस्त करने के लिए जनमत संग्रह कराने के लिए एक विधेयक को पारित कर दिया।
आयरलैंड की संसद के नियमों के मुताबिक, सीनेट संसद के निचले सदन द्वारा पारित किसी भी कानून को खारिज नहीं कर सकती लेकिन इसमें देरी कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विधेयक को अब तीन दिवसीय चर्चा के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। यह चर्चा 27 मार्च से होगी। सीनेट में अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी फाइन गेल का कब्जा है और प्रमुख विपक्षी पार्टियों फिएना फेल और सिन फेन ने सरकार द्वारा प्रस्तावित जनमत संग्रह विधेयक के प्रति समर्थन के संकेत दिए हैं इसलिए इस विधेयक के सीनेट द्वारा बिना देर किए पारित होने की संभावना है।