लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं में फैले बुखार को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीन राज्य स्तरीय चिकित्सक दल का गठन किया है। इसमें से एक दल को बरेली और दो दल को बदायूं भेजा गया है। यह जानकारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी ने दी है।
आरडीटी की करेंगे जांच
झिमोमी ने बताया कि राज्य स्तरीय दलों द्वारा दोनों जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क कर बुखार पर नियंत्रण के लिए सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कीटनाशक और दवाइयों की उपलब्धता पूरी कराई जाएगी। यह दल विशेष शिविरों के माध्यम से बुखार पीडि़त रोगियों की रक्त पट्टिका रैपिड डायग्नोस्टिक किट (आरडीटी) द्वारा जांच कर उन्हें मानक के अनुसार उपचार उपलब्ध कराएंगे। सचिव ने बताया कि राज्य स्तरीय दल प्रभावित समस्त गांवों में मच्छरों के नियंत्रण के लिए लार्विसाईडल स्प्रे, फॉगिंग, फोकल रेजीडुअल स्प्रे भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय दलों के साथ दवाइयां और आरडीटी किट भी भेजी जा रही है।
ये हैं दल में
राज्य स्तरीय दलों में बरेली जनपद के लिए डॉ. विकासेंदु अग्रवाल, डॉ. एके शर्मा, डॉ. सुदेश कुमार एवं डॉ. शुएब को नामित किया गया है। इसी प्रकार बदायूं जनपद के लिए डॉ. विकास सिंघल, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. मानवेन्द्र त्रिपाठी एवं डॉ. शैलेन्द्र मिश्रा का एक दल तथा डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. एके वर्मा एवं डॉ. रामकेत यादव का दूसरा दल गठित किया गया है।