लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल को 150वें स्थापना दिवस पर कई सौगातें मिल सकती हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर होने के साथ ही जांच से संबंधित मरीजों के लिए नई मशीनों व सुविधाओं का लोकार्पण भी होगा। स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर जीर्णोद्धार, पुताई, रंगाई आदि काम जोरों से चल रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
पीजीआई के न्यूरो मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील प्रधान, दिल्ली से डॉ. राहुल सिंह व अन्य प्रमुख वक्ता व्याख्यान देंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। अस्पताल का फरवरी के शुरुवात में स्थापना दिवस मनाएगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जबकि कई अन्य कैबिनेट व राज्य स्तर के मंत्री, शासन के उच्च अधिकारी स्थापना दिवस पर मौजूद रहेंगे। निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि अस्पताल में 64 स्थायी वरिष्ठ डॉक्टर हैं। जबकि रीअपॉइनमेंट में 12 और संविदा के चार डॉक्टर तैनात हैं। करीब 100 से 150 के बीच इंटर्न डॉक्टर हैं।