लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत एक मरीज का लैप्रोस्कोप (दूरबीन विधि) से इलाज किया गया। इस विधि से मरीज के गॉल ब्लेडर में हुई पथरी को सफलतापूर्वक निकाला गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि लैप्रोस्कोप तकनीक से ऑपरेशन का फैसला हुआ। विवेकानंद हॉस्पिटल के लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राहुल सिंह को बुलाया गया। उनकी मदद से ऑपरेशन हुआ।
आयुष्मान योजना के तहत हुआ पंजीकरण
हरदोई निवासी लवकेश को पेट दर्द की शिकायत पर घरवालों ने कई जगह दिखाया था। मरीज को पीलिया की भी शिकायत थी। परिजनों ने मरीज को बलरामपुर अस्पताल में दिखाया और मरीज का आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण होने के बाद गोल्डन कार्ड जारी हुआ।
अधिकारियों का दावा है कि यह सरकारी अस्पताल का पहला आयुष्मान मरीज है जिसका लैप्रोस्कोप से पथरी निकाली गई है। इसके बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांचें कराई तो पता चला कि गॉल ब्लेडर में पथरी का पता चला। डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया।
ऑपरेशन पूरी तरह से मुफ्त
डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गॉल ब्लेडर से तमाम पथरी निकाली गई। मरीज की तबीयत में सुधार है। उन्होंने बताया कि मरीज का ऑपरेशन पूरी तरह से मुफ्त किया गया है। डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि पुरुषों में गॉल ब्लेडर की पथरी का ऑपरेशन कठिन होता है। पेट में महीन सुराख कर पथरी निकाल दी गई।