लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को स्तन कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज का इंतजाम है।
उन्होंने कहा कि यदि कैंसर के इलाज की व्यवस्था योजना में नहीं है तो उसे शामिल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है। वहीं उत्तर प्रदेश रत्न अलका भटनागर ने अपने गीतों से समां बांध दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव और सचिव आशा सक्सेना, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अजय, रामप्रताप सिंह पिंटू, धीरेन्द्र राय, धीरज कुमार आदि शामिल रहे।
किया सम्मानित
उन्होंने मौजूदा समय में प्रदेश में कैंसर के बेहतर इलाज के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। इस मौके पर उन्होंने कैंसर रोग के खिलाफ अच्छा काम कर रहे चिकित्सकों व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह ने कहा कि कैंसर मुक्त भारत में ही सशक्त भारत का मंत्र समाहित है। लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने कहा कि यह रोग गांवों में अधिक है।
इससे बढ़ रहा कैंसर का खतरा
आईआईटी मुंबई से आए कैंसर वैज्ञानिक डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने कैंसर कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोबाइल और तेज ध्वनि की तरंगों के बढ़ते इस्तेमाल से आने वाले भविष्य में इस तरह बीमारियां और जटिल हो जाएंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि कैंसर समेत गंभीर बीमारियां व उनसे बचाव के तरीके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
गांठ हो तो तुरंत जांच कराएं
पीजीआई की स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंजलि मिश्रा ने कहा कि स्तनों में गांठ या कोई अन्य समस्या दिखते ही तुरंत जांच कराना चाहिए। इस बीमारी के शुरुआती लक्षण के समय ही इलाज कराया जाए तो जीवन बच सकता है। बाराबंकी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सक्सेना ने कहा कि सजगता ही इलाज का मंत्र है।