डेस्क। बवासीर को पाइल्स के नाम से भी बुलाया जाता है। इस रोग में व्यक्ति के मलदृार के अंदर खून की नसें फूल जाती हैं। इसमें मल त्यागने में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। वैसे तो पाइल्स की बीमारी अधेड़ उम्र के लोगों को होती है मगर फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। आयुर्वेद के पास पाइल्स का काफी अच्छा इलाज है। बवासीर की परेशानी में खाए यह आहार इस इलाज में घरेलू उपचार द्वारा पाइल्स का इलाज किया जाता है। पाइल्स रोग पेट की समस्या के कारण होता है।
आयुर्वेदिक इलाज के साथ-साथ रोगी को अपनी लाइफस्टाइल भी बदलने को बोला जाता है। आइये जानते हैं पाइल्स रोग को दूर करने के लिये आयुर्वेदिक उपचार कैसे मददगार साबित हो सकता है।
रेशेदार खाइये
अच्छी पाचन क्रिया के लिये जरूरी है कि आप फाइबर से भरा आहार लें। आपको रेशेयुक्त आहार साबुत अनाज ताजे फल और साग-सब्जियों में मिल जाएंगे। जूस पीने की जगह पर फल खाएं। मठ्ठा, नींबू मठ्ठे में नीबू और थोड़ा सेंधा नमक मिला कर पियें, आराम आएगा।
अदरक और शहद
अदरक, शहद, पुदीना और नींबू को पानी में निचोड़ कर पियें।
प्याज का रस
प्याज का रस और चीनी को मिलाकर पानी में घोलें और पियें।
तुलसी
तुलसी की पत्ती को पानी में भिगोकर रखें और 30 मिनट के बाद उसका सेवन कर लें।
अंजीर
अंजीर को पानी में भिगोकर रखें और दिन में दो बार उसका सेवन करें।
बेकिंग सोडा
सूजन वाली जगह पर बेकिंग सोडा लगाएं।
तिल का तेल
तल के तेल को हलका गरम कर के लगाएं। खूब सारा पानी पियें जिससे पेट की समस्या पैदा ना हो और पाइल्स ठीक हो सके।
मसाले का सेवन बंद करें
खूब ज्यादा मसाले का सेवन ना करें। ज्यादा मसाले के सेवन से रोग और भी ज्यादा गंभीर हो सकता है।
गरम पानी का प्रयोग
एक बड़े से टब में गरम पानी भरकर उसमें कुछ देर के लिये बैठें। इससे काफी आराम आएगा।
व्यायाम करें
जिन लोगों की लाइफस्टाइल एक्टिव होती है उन्हें पेट की समस्या काफी कम होती है। अगर आपको पाइल्स है तो अभी से ही व्यायाम करना शुरु कर दें।