लखनऊ। हैनीमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल में ओपीडी का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। यहां शनिवार को मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। यहां ऑनलाइन पर्चे भी दिए जा रहे थे। प्राचार्य प्रो. हेमलता ने बताया कि अभी 27 डॉक्टरों की एमडी पद पर संविदा पर नियुक्ति की गई है। यहां ओपीडी तीन शिफ्ट में होती जो सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती है। उन्होंने बताया कि यहां अन्य जिलों के मरीज भी आ रहे हैं। मरीजों को पांच से सात दिन की दवाएं भी दी जा रही है।
यह भी सुविधा
बातचीत के दौरान प्रो. हेमलता ने बताया कि हास्पीटल में योगा टीचर, डेंटिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट की भी सुविधा शुरू की गई है। इसका भी संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जा रहा है। इस दौरान हास्पीटल इंचार्ज और उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. वीपी वर्मा ने बताया कि मरीजों की तादात बढ़ रही है।