गोरखपुर। बड़हलगंज के बाईपास रोड स्थित रामरती हास्पीटल में मंगलवार को परिजनों ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई है। हंगामा बढ़ता देख पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और परिजनों ने शव का दाह संस्कार कराया।
यह है मामला
मऊ जनपद के भाजपा नेता डॉ. एचएन सिंह पटेल का बडहलगंज के बाईपास रोड पर रामरती हास्पिटल है। जहां गगहा थाना क्षेत्र के चिरैयाडाढ़ की आशा देवी ने 25 जून को पथरी का ऑपरेशन कराया था। परिजनों ने बताया कि दो जुलाई को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
पांच दिन बाद ही मरीज को दर्द शुरू हुआ। दर्द जब अधिक बढ़ा तो परिजन आशा देवी को पुन: हास्पिटल ले आए। जहां चार दिन तक मरीज का इलाज हुआ। हालत में सुधार न देख पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर पीजीआई ले गए जहां से उन्हें किंग जार्ज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को आशा देवी की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन बुधवार की सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने यह कहा
परिजनों का आरोप था कि सर्जन की लापरवाही के चलते ही मरीज की मौत हुई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसके बाद शव का दाह संस्कार हुआ। इस संबंध में सर्जन डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि मरीज को हार्टअटैक आया था और बीपी बहुत कम था। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को रेफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि परिजनों को अगर इलाज के दौरान कहीं मेरी गलती लगती हो तो वे न्यायालय जा सकते हैं।