लखनऊ। एसजीपीजीआई में रवि डैनियल (४९) नाम के एक मरीज को तत्काल बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का आवश्यकता है। इनका इलाज हेमेटोलॉजी विभाग में चल रहा है। बताया गया है कि मरीज का अस्थि मज्जा (बोन मैरो) प्रत्यारोपण किया गया है। इनका रिजस्ट्रेशन नम्बर २०००१३६३८९ है। इच्छुक व्यक्ति सीनियर सुचिंता से ६३९४६२७८८४ मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकता है। यह जानकारी वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मोनालिसा चौधरी ने दी है।