लखनऊ। आयुष आपके द्वार योजना के तहत बृहस्पतिवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रसूलपुर सादात में प्राइमरी स्कूूल के बच्चों का नि:शुक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाव की दवाई पिलाई गयी।
संक्रामक रोगों से बचाव की दी जानकारी
अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. ममता सचान के नेतृत्व में 102 बच्चों को मलेरिया, फाइलेरिया, दस्त, दिमागी बुखार, खसरा आदि रोगों से बचाव के लिए प्रतिरोधक दवाएं पिलाई गयी। वहीं बारिश में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा विष्ट, अस्पताल के फार्मासिस्ट जयप्रकाश सहित अस्पताल के कर्मचारी व अध्यापक मौजूद थे।