लखनऊ। अस्पताल के सीएमओ और सीएमएस भी सप्ताह में तीन दिन मरीजों को देखेंगे। तीन दिन तक दो-दो घंटे की ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे। इस बारे में महानिदेशक द्वारा सभी चिकित्सकों को पत्र जारी कर दिया गया है।
भेजनी होगी रिपोर्ट
महानिदेशक डॉ. पद्माकर सिंह के ओर से 5 अगस्त को सभी प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक पदों पर तैनात सभी डॉक्टर अपने पूर्व निर्धारित प्रशासनिक कार्यों के अतिरिक्त सप्ताह में कम से कम 3 दिन दो-दो घंटे ओपीडी में मरीजों को भी देखेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक माह के अंत में पूरे महीने में ओपीडी में देखे गए मरीजों व अन्य कार्यों के साथ ही क्षेत्र भ्रमण की रिपोर्ट भी महानिदेशक को भेजना अनिवार्य कर दिया है।