लखनऊ। लाइफ सेवर्स एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी बी-43, जे-पार्क महानगर लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को संस्था के प्रांगण मे΄ फेफ ड़ों की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
हर उम्र को करता है प्रभावित
मैस हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ. शैवाल खंडेलवाल कार्डिएक थोरैसिक सर्जन निदेशक ने बताया कि फेफड़ों के रोग दुनियां की आम समस्याओं में से एक है जैसे छाती की चोट, खाने की नलिका सम्बन्धित रोग, खांसते समय खून आना, सांस नली सम्बन्धित रोग, फेफ ड़े का ट्यूमर व छाती में गांठ का होना इनके लक्षण होते हैं। यह किसी भी उम्र के पुरुषों व स्त्रियों में हो सकते हैं।
यूपी में 18 फीसदी लोग फे फड़े की बीमारियों से ग्रस्त
यूपी मे΄ कुल आबादी का 18 प्रतिशत लोग फे फड़े की विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक शुला ने बताया लाइफ सेवर्स संस्था के नि:शुल्क हेल्थ कैम्प लगाने का उद्देश्य लोगों को फेफड़े के रोगों के प्रति जागरूक करना, फेफड़ेे में रोग से होने वाली बीमारी को बताना और विश्वस्तरीय जानकारी नि:शुल्क मुहैया कराना है΄। इस शिविर में लगभग 44 लोगों ने फेफ ड़े के रोगों की जांच करायी और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।