प्रयागराज। प्रयागराज में पहली बार हॉर्निया आपरेशन के आधुनिक तरीके एवं रोबोटिक तकनीक पर विचार विमर्श करने के लिए देश के प्रख्यात शल्य चिकित्सकों द्वारा 27 जुलाई से दो दिवसीय कान्फ्रेंस और सर्जरी स्वरूपरानी अस्पताल में की जायेगी।
ये चिकित्सक होंगे शामिल
वरिष्ठ शल्य चिकित्सक व सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. शबी अहमद ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बताया कि पहली बार भारतीय हार्निया सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय यह कार्यक्रम होगा। इसमें मैक्स हास्पीटल नई दिल्ली के पद्मश्री डॉ. प्रदीप चौबे, एम्स के भूतपूर्व निदेशक डॉ. एम.सी मिश्र, अन्तरराष्ट्रीय रोबोटिक सर्जन डॉ. प्रवीन भाटिया, डॉ. केएन श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक प्रतिभाग करेंगे।
शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा
डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला का सीधा प्रसारण स्वरूपरानी अस्पताल से एएमए के कन्वेंशन हॉल में होगा। सर्जरी में पहली बार रोबोटिक सर्जरी भी होगी। कार्यशाला में हार्निया की वजह से होने वाली समस्याओं के निदान के लिए शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।