लखनऊ। बलरामपुर संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को भी दो घंटे निदेशक कार्यालय के बाहर वेतन की मांग को लेकर बैठे रहे। आश्वासन मिला कि शाम तक वेतन आ जाएगा, इसके बाद ही कर्मचारी वहां से हटे। सूत्रों की मानें तो शाम तक कुछ ही लोगों की सैलरी आई थी। कुछ कर्मचारियों का वेतन बुधवार का आएगा। बता दें कि अस्पताल में 350 लोग संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।
बुधवार को आएगा वेतन
गौरतलब है कि बलरामपुर अस्पताल के संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला था। इससे नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया था। सोमवार को भी आश्वासन मिला था कि शाम तक वेतन दे दिया जाएगा। लेकिन वेतन मंगलवार को दो माह का आया है। कुछ लोगों का वेतन बुधवार को आने की उम्मीद है।