लखनऊ। राजधानी के स्वास्थ्य भवन की तीसरी मंजिल पर मंगलवार को स्टेनो ने स्वास्थ्य अधिकारी पर गोली चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग के चलते भवन में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
निलंबित होने के चलते था नाराज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गोरखपुर के एडिशनल डॉयरेक्टर स्वास्थ्य के स्टेनो व कुशीनगर श्रीनिवास वर्मा को गलत क्रिया-कलाप के चलते निलंबित कर दिया गया था। वह प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी शशांक कुमार को अपने निलंबन का जिम्मेदार मान रहा था।
सिर के ऊपर से निकली गोली
इसी को लेकर श्रीनिवास वर्मा मंगलवार को लखनऊ के स्वास्थ्य भवन आया और विवाद के बाद उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर के ऊपर से निकली, जिससे वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग से पूरे भवन में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची वजीरगंज थाना पुलिस ने भवन के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। इस मामले में एसएसपी ने एसपी पश्चिम विकासचंद्र त्रिपाठी को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित श्री निवास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।