लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख कुंवर रामविलास ने 14 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित गोल्डन कार्ड पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉक्टर दीपक पांडे ने की। कार्यक्रम में जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ विष्णु तिवारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सहायक शोध अधिकारी, बीसीपीएम और आशाओं ने भाग लिया।