लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में ‘मोबाइल एपÓ के जरिए रेल कर्मियों और उनके आश्रितों को आपातकालीन स्थिति में अत्याधुनिक चिकित्सा मिलेगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
दिशा निर्देश जारी
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि ‘मोबाइल एपÓ के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों को तत्काल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण लखनऊ मंडल में विशेष अभियान चलाकर सभी रेलकर्मियों तथा उनके आश्रितों का पंजीकरण यथाशीघ्र पूरा कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
स्मार्ट कार्ड भी जारी होंगे
डीआरएम ने बताया कि रेलवे ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘उम्मीद वेब एप्लीकेशनÓ की शुरुआत की है। इस एप्लीकेशन के जरिए रेल कर्मचारी, पेंशन लाभार्थी के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के आश्रितों को भी लाभ मिलेगा। इस व्यवस्था के तहत हर लाभार्थी को अलग-अलग अखिल भारतीय नम्बर के साथ स्मार्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा
उन्होंने बताया कि उम्मीद एप्लीकेशन में रेलवे कर्मी पंजीकरण करने के लिए वेबसाईट के होमपेज पर जाकर या फिर मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से उम्मीद एप को इंस्टाल कर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आसानी से आवेदन को पूर्ण किया जा सकता है। आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन की स्थिति के बारे में भी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैं। भविष्य में उम्मीद कार्ड को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जोड़कर चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा।