लखनऊ। केजीएमयू के पीडियाट्रिक आर्थोपैटिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय सिंह को देश के पहले पीडियाट्रिक ऑर्थो की पीजी ट्रेनिंग में भाग लेने का सौभाग्य मिला। प्रो. अजय यहां बतौर मुख्य अतिथि थे। नयी दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के तत्वावधान में डॉ. रवि चौहान द्वारा आयोजित पीजी ट्रेनिंग प्रोग्राम में अलग-अलग मेडिकल संस्थानों के 50 पीजी स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इन स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाली कुल 7 फैकल्टी शामिल हुई जिनमें मुख्य अतिथि और मुख्य फैकल्टी के रूप में प्रो. अजय सिंह को सम्मानित किया गया।