लखनऊ। ट्रामा की अव्यवस्था को दूर करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। यहां ट्रामा में नए पदों पर नए डॉक्टरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद ट्रामा में सुधार देखा जाएगा। यहां कई असिस्टेंट फैकल्टी को इंचार्ज बनाया गया है। गौरतलब है कि पहले ट्रामा में सीएमएस, एमएस और ट्रामा प्रभारी ही होता था।
इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
प्रो. सुरेश कुमार को ट्रामा सेंटर का फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. शैलेंद्र सिंह को असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. संजीव कुमार को असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. प्रेम राज सिंह को असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. यादवेंद्र धीर को असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. अंकुर बजाज को असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. सुधीर कुमार वर्मा असि. फैकल्टी इंचार्ज, डॉ. सारिका गुप्ता को असि. फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं प्रो. यूबी मिश्रा सीएमएस और प्रो. संतोष कुमार एमएस पर पूर्व की तरह ही अपना कार्यभार करेंगे।