लखनऊ। बीकेटी के राम सागर मिश्र अस्पताल में एक अजीबो-गरीब कारनामा वहां के डॉक्टरों ने कर दिया है। यहां भर्ती एक मरीज का ऑपरेशन सिर्फ कागजों पर ही कर दिया गया। यही नहीं मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत बताया गया है। उधर अस्पताल के सीएमएस का इस मामले पर कहना है कि मरीज ने ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया था इसलिए मजबूरन डिस्चार्ज करना पड़ा। पीडि़त परिजनों ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है।
3 दिन में डिस्चार्ज
सोनवा गांव के कुवरपाल को पेट में फोड़ा है। इसेक चलते उसे पेट में दर्द हुआ। परिजनों ने मरीज को लेकर राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। 16 मार्च को कुंवर पाल को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। 19 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज कार्ड पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात लिखी है।
कुंवरपाल का आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण है। हॉस्पिटल के रिकार्ड लिस्ट में उनका ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली 5 लाख की सरकारी धनराशि से किया गया है। केवल पर्चे पर।
सीएमएस ने कही ये बात
अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय अग्रवाल ने कागज पर ऑपरेशन की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मरीज का तीन दिन इलाज किया गया। उसको फोड़ा है लेकिन उसने ऑपरेशन से मनाकर दिया। मजबूरन डिस्चार्ज किया गया। मरीज का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया है।