गोरखपुर। गरीब और जरूरतमंदों को अब स्वास्थ्य चिंता नहीं सताएगी। उन्हें घर बैठे ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। गोरखपुर में पांच मोबाइल हेल्थ यूनिट चिह्नित किये जा चुके हैं। जल्दी ही जिले के विभिन्न इलाकों में यह सेवा शुरू करने को स्थानों का चयन पूरा कर लिया जाएगा।
गोरखपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज कराने की सुविधा का काफी अभाव रहा है, लेकिन अब योगी सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों की चिंता की है।
जिले में पांच मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इनके चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके जरिये गरीबों और जरूरतमंदों को घर बैठे स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही इन्हें अपने व परिवारीजनों के इलाज के लिए भटकने वाले गरीबों और जरूरतमंदों को घर बैठे ही इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।
जांच व इलाज फ्री
इस यूनिट में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स की तैनाती रहेगी। समान्य जांच और दवा की उपलब्धता होगी। यह बिलकुल फ्री होगी। एक जगह पर प्रतिदिन 150 लोगों को इलाज मिल सकेगा। 125 प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध होंगी।
सीएमओ ने कही ये बात
सीएमओ डॉ. श्रीकान्त तिवारी का कहना है कि जिले को पांच एम्बुलेंस आवंटित की गई है। एक एम्बुलेंस अब तक आ चुकी है। जिसे सहजनवा, पीपीगंज, कैम्पियरगंज और पिपरौली में तैनात किया गया है। यह हर ब्लॉक पर यह 20 दिन रहेगी। अभी और मिलने की उम्मीद की जा रही है।