लखनऊ। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एसजीपीजीआई के नेत्र रोग विभाग निशुल्क ग्लोकोमा परीक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह शिविर 11 मार्च से 15 मार्च सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में विशेषक डॉक्टर ग्लोकोमा का परीक्षण करेंगे। 40 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें मधुमेह, उक्त रक्तचाप और उनके परिवार के किसी को भी ग्लूकोमा होने पर नियमित जांच की जरूरत होती है।
ग्लूकोमा बीमारी होने पर व्यक्ति के आंख में दबाव बढ़ता है जिससे आंख की नस को धीरे-धीरे क्षति होती है और आगे चलकर आंख की रोशनी कम हो जाती है। ऐसा होने पर रोशनी दोबारा आने की संभावना कम होती है। सही समय पर बीमारी का पता लगने और इलाज शुरू करने से आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है। इसे लेकर 16 मार्च सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। यह संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।