लखनऊ। जापानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को बेली अस्पताल में किया। मंत्री ने बताया कि अब दो चरणों में टीकाकरण एक करोड़ 33 लाख बच्चों को किया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के चलते एक्यूट इंसेफ्लेटिक सिन्ड्रोम में 58 फीसदी की कमी आई है। वहीं तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दस बेड का ट्रामा केयर का लोकार्पण भी किया। वहीं बेली अस्पताल में 24 घण्टे चलने वाला ट्रामा केयर का उद्घाटन भी स्वास्थ्य मंत्री ने किया।