लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले आंदोलन करने का मन बनाया है। कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व अनु सचिव कार्मिक से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग नियमावली बनाए जाने और वेतन बढ़ोतरी की मांग की।
कर्मचारियों ने बताया कि संस्थान के निदेशक द्वारा वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव गवर्निंग बॉडी में पास ना किए जाने से कर्मचारियों में रोष है। कई माह पहले मुख्यमंत्री की गठित वेतन समिति की रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी केजीएमसी, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और पीजीआई के कर्मचारियों को एनआरएचएम के बराबर वेतन नहीं मिल पा रहा। इससे नाराज कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर है।
संयुक्त बैठक में होगा फैसला
संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से मिलकर गुहार लगाई है कि एक सप्ताह के अंदर संस्थान की गवर्निंग बॉडी की बैठक करके वेतन बढ़ोतरी का फैसले पर निर्णय लिया जाए। इस मामले को लेकर 9 फरवरी दिन शनिवार को प्रेस क्लब में एक संयुक्त बैठक होगी। इसमें केजीएमसी, लोहिया व एसजीपीजीआई के संविदा कर्मचारियों शामिल होंगे। इस दौरान पदाधिकारी आंदोलन की तिथि की घोषणा करेंगे और तीनों संस्थान के संविदा कर्मचारी संघ आपस में मिलकर समान कार्य समान वेतन व आउटसोर्सिंग नीति बनाए जाने सहित 5 सूत्री मांग पत्र का निराकरण करवाएंगे।