लखनऊ। भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान राजधानी लखनऊ में निर्धन मेधावी छात्रों की कोचिंग के लिए नि:शुल्क पूर्व आवासीय परिसर बना रही है।
महामना शिक्षण संस्थान का भूमि पूजन
इस संस्थान में निर्धन मेधावी छात्रों को आईआईटी, नीट, पीएमटी या अन्य राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कराई जायेगी। छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और विद्यार्थियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच और साक्षात्कार के बाद होगा। इसके लिए सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज के सरसंवा में भाऊराव देवरस सेवा न्यास की भूमि पर महामना शिक्षण संस्थान आवासीय भवन बनायेगा। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन की उपस्थित में महामना शिक्षण संस्थान का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
देशभर में खोले जायेंगे संस्थान
मुख्य यजमान लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि इस प्रकार के संस्थान देशभर में खोले जायेंगे। महामना शिक्षण संस्थान के सचिव संजीव तिवारी ने कहा कि चार अध्ययन कक्ष, एक हाल, एक योग कक्ष, चालीस आवासीय कक्ष, एक प्रशासनिक कक्ष, एक भोजनालय, एक पुस्तकालय, एक दवाखाना, एक सभागार और दो अतिथि कक्ष बनेगा। राम निवास जैन ने बताया कि महामना शिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और संसाधनों की कमी से जूझ रहे निर्धन मेधावी छात्रों को उनकी प्रतिभानुसार बौद्धिक विकास करके अनुकूल वातावरण देना है जिससे वे सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकें।
यह प्रकल्प का निर्माण के सहयोग से हो रहा है। समाज के विभिन्न सेवा भावी लोगों ने प्रकल्प के निर्माण के लिए करीब ढ़ाई करोड़ रुपये दान स्वरूप दिये हैं। इस मौके पर प्रमुख् सचिव खादी नवनीत सहगल, महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्र प्रचारक अनिल,प्रान्त प्रचारक कौशल, विभाग कार्यवाह अमितेश सिंह,पदमश्री भाई जी,केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एस.एन.एस.शंखवार, डॉ. विश्वजीत सिंह,ललित श्रीवास्तव, भाग संघचालक सुभाष अग्रवाल व सिद्धार्थ अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।