लखनऊ। देश में पहली बार उत्तर प्रदेश से रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर (आरआरटीसी) की शुरुवात की गई है। इसकी शुरुवात होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन आया है। प्रदेश के आठ मेडिकल कॉलेज के 25 जिलों में इसकी शुरुवात की गई है। पहले चरण में जुड़े चार मेडिकल कॉलेजों की पिछले एक साल की उपलब्धियों और दूसरे चरण में नए जुड़े चार मेडिकल कॉलेजों के ओरिएंटेशन और प्लानिंग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के सहयोग से एक होटल में कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रयास के लिए सभी मेडिकल कॉलेज फैकल्टी और उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने संबंधित जिलों के अनुभवी और योग्य डॉक्टरों के नाम सुझा सकते हैं जिन्हें इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
मुहिम में पूरा सहयोग
इस अवसर पर यूपी टीएसयू के अधिशाषी निदेशक डॉ. वसंत कुमार ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा जिले के अस्पतालों के डाक्टरों की मेंटरिंग का यह पहला उदाहरण है और इस मुहिम में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बाद भी मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे इस सहयोग के लिए वह उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
220 चिकित्सक उठा चुके लाभ
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई की सीनियर टीम लीडर एफआरयू स्ट्रेंथनिंग डॉ. सीमा टंडन ने पिछले एक साल की आरआरटीसी की यात्रा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रदेश के किंग जार्ज चिकित्सा, जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-प्रयागराज और बाबा राघव दस मेडिकल कॉलेज- गोरखपुर के सहयोग से प्रदेश के 25 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों (एचपीडी) के 50 रेफरल यूनिट्स के चिकित्सकों को दी जा रही इस ट्रेनिंग का लाभ करीब 220 चिकित्सक उठा चुके हैं, जिहोने 280 चिकित्सकों की मेंटरिंग की है।
इसके अलावा 161 मेंटरिंग विजिट की जा चुकी है। दूसरे चरण की शुरुआत अक्टूबर 2018 से हो चुकी है, जिनमें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज-कानपुर, सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज-आगरा, बीएचयू-वाराणसी और उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस युनिवर्सिटी, सैफई-इटावा को जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब 37 नई रेफरल यूनिट्स को इससे जोड़ लिया गया है।
वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम करती है आंकलन
आरआरटीसी के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस आवासीय ट्रेनिंग के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा मातृ, नवजात व शिशु स्वास्थ्य से जुड़ीं हर बारीकी को बताया जाता है और उसका अभ्यास भी कराया जाता है। यही नहीं ट्रेनिंग के बाद हर तीसरे महीने वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम कार्यस्थल पर पहुंचकर उनके कार्यों का आंकलन करती है और जहां पर भी कमी नजर आती है, उसके बारे में फिर से विस्तार से बताती भी है। इस तरह की ट्रेनिंग और अभ्यास से आये बड़े बदलाव को देखते हुए इसके दूसरे चरण की शुरुआत की गयी है।
यह माना चिकित्सकों ने
डॉ. सीमा टंडन ने कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान डमी के द्वारा इस तरह का अभ्यास कराया जाता है कि इमरजेंसी में किसी केस के आने के बाद किस तत्परता के साथ क्या-क्या कदम उठाने पड़ते हैं, उन सभी के बारे में विस्तार के साथ समझाया जाता है। इस अभ्यास से चिकित्सकों की गुणवत्ता में भरपूर सुधार भी नजर आया है। ट्रेनिंग और अभ्यास के बाद कई चिकित्सकों ने स्वीकार किया है कि उन्हें इलाज करते कई साल हो गये हैं किन्तु सही मायने में अब जाकर आपात स्थिति को संभालने का हौसला मिला है।
ट्रेनिंग और अभ्यास जरूरी
इस अवसर पर बताया गया कि उत्तर प्रदेश में करीब 15 हजार महिलाएं हर साल गर्भावस्था या प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं। महिलाओं का जीवन बचाने के लिए इस तरह की ट्रेनिंग और अभ्यास बहुत ही जरूरी हैं। इसके लिए फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) और कॉम्प्रेहेंसिव इमरजेंसी आवस्ट्रेस्टिक एंड न्यू बार्न केयर सेवाओं को और मजबूत बनाने की जरूरत है, क्योंकि गर्भावस्था, प्रसव या पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान महिलाओं की जान को सबसे अधिक खतरा रहता है। अब जिला अस्पताल मातृ स्वास्थ्य से जुड़ीं जटिलताओं की समुचित पहचान और प्रबंध करना सीख गए हैं।
रेफर करने वाले केस में अधिकतर उच्च रक्तचाप, सेप्सिस, संक्रमण, रक्तस्राव, गंभीर रक्ताल्पता से जुड़े होते हैं, जिसको नियंत्रित करने पर पूरा जोर है। इसी कड़ी में गर्भवती के हीमोग्लोबीन में सुधार लाने के लिए आयरन शुक्रोज चढ़ाने की शुरुआत की गयी है। इससे उन महिलाओं को बचाने में सफलता मिली है जो की सीवियर एनीमिक की श्रेणी में आ चुकी होती हैं। यह सुविधा 25 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में मुहैया करायी जा रही है और इसके कोई दुष्प्रभाव भी देखने को नहीं मिले हैं।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में एनएचएम की महाप्रबंधक मातृ स्वास्थ्य डॉ. स्वप्ना दास, यूपी टीएसयू के प्रोग्राम डायरेक्टर जान एंथोनी, वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार आईहैट डॉ. रेनोल्ड के अलावा आरआरटीसी से जुड़े सभी आठ मेडिकल कॉलेजों के नोडल अधिकारियों और चिकित्सकों ने भी भाग लिया। इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किये और जरुरी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के अंत में निदेशक एमसीएच डॉ. सुरेश चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे की योजनाओं के बारे में बताया।