लखनऊ। आठ दिवसीय नगरीय आशा प्रशिक्षण का समापन बुधवार को अलीगंज में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। यह प्रशिक्षण 9 जनवरी से 16 जनवरी तक किया गया। प्रशिक्षण में कुल 29 नगरीय आशाओं ने भाग लिया। इसमें 21 लखनऊ से, 7 जनपद उन्नाव से तथा एक आशा जिला हरदोई से शामिल हुई।
भ्रमण कर ली जानकारी
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. एसके सक्सेना ने बताया कि इस दौरान आशाओं को एक दिन नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेवा सदन का भ्रमण कराया तथा सेवा सदन के अंतर्गत आने वाली मलिन बस्ती शीश महल बस स्टॉप के निकट झुग्गी झोपडिय़ों का भ्रमण कराया गया, जहां आशाओं ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में तथा उनको होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी की।
इनके बारे में दी गई जानकारी
प्रशिक्षण के अंत में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस प्रशिक्षण में आशाओं को नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस तथा संचारी व गैर संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यहां से प्रशिक्षित होने के बाद आ आशाएं अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत मलिन बस्तियों में कार्य करेंगी तथा महिला आरोग्य समिति का गठन करेंगी। इसमें 10 से लेकर 20 तक सदस्य होंगे और एक महिला उसकी अध्यक्ष होगी। आशा उसकी सचिव होगी।
प्रति वर्ष 5000 की राशि
महिला आरोग्य समिति के खाते में प्रति वर्ष 5000 की राशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी। इस खाते का संचालन अध्यक्ष तथा सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा किया जाएगा। इस धनराशि का उपयोग महिला आरोग्य समिति द्वारा अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, टीकाकरण तथा शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस के लिए साधन जुटाने में किया जाएगा।