लखनऊ। स्वाइन फ्लू को लेकर डॉक्टर और कर्मचारियों की टीमें स्कूलों में जाकर जागरुकता लाने और बचाव करने के तरीके बताएगी। इस अभियान को लेकर सीएमओ कार्यालय से प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चलाया जाएगा। स्कूलों में छात्र-छात्राओं को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से संबंधित जागरूकता अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।