लखनऊ। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर राजधानी के सभी अस्पतालों में कर्मचारियों ने नए साल के पहले ही दिन काला दिवस के रूप में मनाया। पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। विरोध को जताने के लिए पीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू के कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन की मांग की है। लोहिया संस्थान नर्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई करेंगे।
नई पेंशन योजना का विरोध
ओपीएस बहाली संघर्ष मंच उप्र के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश ने पीजीआई परिसर में कर्मचारियों के साथ काला फीता बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध दर्ज कराया। यह विरोध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया है। लोहिया संस्थान नर्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नई पेंशन योजना का विरोध हो रहा है। केजीएमयू कर्मचारी नेता शैलेंद्र रावत ने बताया कि परिसर में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध करते हुए नारेबाजी की।