लखनऊ। प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ मेले में केजीएमयू 10 बेड का अस्पताल स्थापित कर रहा है। इसके लिए 140 चिकित्सकों की टीम तैयार की गयी है। यह जानकारी सोमवार को कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने पुराने वर्ष को अलविदा और नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुउ कही। 14 जनवरी से शुरू हो रहे 40 दिवसीय कुंभ मेले में केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके लिए कुंभ में केजीएमयू को ओपीडी संचालित करने के लिए मुख्य सांस्कृतिक पंडाल के समीप और कैम्प संचालन के लिए कल्पवासियों के शिविरों के समीप स्थान आवंटित हुआ है।
मोतियाबिंद का ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा
आऊटरीज प्रोग्राम के तहत संचालित कुंभ चिकित्सा सेवा संचालक प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 10 बेड का अस्पताल और 140 चिकित्सकों की टीम तैयार की गई है, विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से निशुल्क दवाओं की उपलब्धता कराई गई है। इसके अलावा कुंभ अस्पताल में आने वाले श्रद्धालुओं को मोतियाबिंद का ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही उन्हें चश्मे भी दिये जायेंगे। कुंभ में एक लाख चश्मे निशुल्क वितरित किये जायेंगे।