लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार की 20 वर्षीय पुत्री रुबी राव गोरखपुर जिले के सहजवा इलाके के भक्सा गांव की रहने वाली थी।
गोरखपुर की रहने वाली थी छात्रा
रुबी राव जानकीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। सुबह जब रूबी का कमरा नहीं खुला, तो उसी घर में किराये पर रहने वाले गोविन्द शर्मा ने उसकी मौसी के बेटे कल्याणपुर निवासी शाशवत राव को सूचना दी कि रुबी कमरा नहीं खोल रही है।
उन्होंने बताया कि शाशवत मौके पर आया और लोगों की मदद से दरवाजा खोला, तो रूबी का शव कमरे मे लगे छत के पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।