लखनऊ। अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करने वाले राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों में एक बार फिर रोष व्याप्त है। इस रोष कारण प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने से है। यह जानकारी संघ के महामन्त्री सच्चितानन्द मिश्रा ने दी है।
लड़ाई जारी रहेगी
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत लगभग 12 कर्मचारी इससे नाराज हैं। संविदा कर्मचारी संघ द्वारा बरसों से हर संभव प्रयास के बाद भी कर्मचारियों को ना तो समान कार्य समान वेतन मिला है और न ही कर्मचारियों का समायोजन हो पाया। संविदा कर्मचारी संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था और 5 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था जिसका एक माह में भी निराकरण नहीं हुआ। इस मामले को लेकर दो बार कमेटी भी बनी और समान कार्य समान वेतन की मांग पर संतुष्टि भी बनी थी।
करेंगे निदेशक कार्यालय का घेराव
अब नाराज कर्मचारी अगले सप्ताह निदेशक कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं संघ पदाधिकारियों का कहना है कि एस्मा लगा है तो क्या हुआ हमारी मांग जायज है लड़ाई जारी रहेगी।