लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत दो ऑपरेशन किए गए। अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 16 रोगियों का उपचार किया गया है।
बाराबंकी देवा निवासी राम जीवन के गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन डॉ. एके सिंह, डॉ. बीबी भट्ट और डॉ. जेपी तिवारी की टीम ने किया। दूसरा ऑपरेशन मोहम्मदपुर बाराबंकी निवासी सोमेन्द्र शर्मा के पैर के पटेला (पटेला को नी-केप भी कहते हैं। पटेला शरीर की सबसे बड़ी सेसमॉइड हड्डी है) का किया गया। डा. सुरूर अली, डॉ. एसपी वमा, डॉ. डीके त्रिपाठी और डा. राजेन्द्र प्रसाद की टीम ने किया। निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि इससे पहले 30 अक्टूबर को सफेदाबाद बाराबंकी की विभा सिंह का डॉ. सरोज कुमार ने ऑपरेशन किया जिसमें जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ।