लखनऊ। इन्दिरानगर स्थित मयूर उद्यान कॉलोनी में चतुर्थ ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और द्वितीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मयूर उद्यान कल्याण समिति की ओर से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू के सहयोग से किया गया था।
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मति चिन्ह
स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन थे। अलीगढ़ के वन संरक्षक वीके मिश्रा, राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के निदेशक डॉ. डीएस नेगी रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आयी पूर्णतया दिव्यांग गायिका सबीना ने अपनी गायिकी से सभी का दिल जीता। समिति द्वारा सदस्यों के सहयोग से उन्हें लगभग सात हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।