लखनऊ। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर को लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रतिष्ठित एलएमए क्रियेटिविटी एंड इनोवेशन अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एक समारोह में 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रो. कपूर को प्रदान किया।
इसके अलावा प्रो. कपूर को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से नवाजा जा चुका है। प्रो. कपूर को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
लखनऊ स्थित केजीएमसी (अब केजीएमयू) के गोल्ड मेडलिस्ट प्रो राकेश कपूर ने यूरोलॉजी में एमसीएच चंडीगढ़ पीजीआई से किया है। उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वॉइन करने के बाद रीनल ट्रांसप्लांट, फीमेल यूरोलॉजी और रीकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी में अपनी विशेषज्ञता बढ़ायी।
इसके बाद यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए डॉ. कपूर ने पीजीआई में देश में गुर्दे प्रत्यारोपण के लिए सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र, एक लैप्रोस्कोपिक किडनी प्रत्यारोपण दाता कार्यक्रम और उत्तर भारत में सबसे बड़ा कैडारिक प्रत्यारोपण कार्यक्रम को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।