लखनऊ। दांतों की जटिल सर्जरी से पहले इस एक्स-रे के लिए अब मरीजों को केजीएमयू नहीं जाना होगा। जी हां बलरामपुर अस्पताल का डेंटल विभाग और हाईटेक हो गया है। इस अस्पताल में डिजिटल रेडियो विजियो ग्राफी (आरवीजी) की सुविधा भी मिलना शुरू हो गई है।
यह जानकारी मंगलवार को निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने दी है। इस मशीन की जरूरत दांतों की जटिल सर्जरी से पहले पड़ती है। इस मशीन से एक्स-रे किया जाता है।
दांतों का एक्स-रे वायरलेस
डेंटल यूनिट के डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि डिजिटल रेडियोग्राफी एक्स-रे इमेजिंग का एक अत्याधुनिक रूप है। जहां पारंपरिक फोटोग्राफिक फिल्म के बजाय डिजिटल एक्स-रे सेंसर का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब दांतों का यह एक्स-रे वायरलैस भी हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लैटरल सैफ मशीन भी यहां आने जा रही है।
जो कि बच्चों के टेड़े-मेड़े दांतों को किस तरह से सीधा करना है उसमें उपयोगी सिद्ध होगी। जबड़े टूटने की जटिल सर्जरी शुरू हो चुकी है। जबड़े के एक्स-रे की सुविधा भी मिल रही है। आरबीजी की सुविधा का लाभ भी मरीज उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस यूनिट के खुलने से दांत के मरीजों को इलाज में सहूलियत हो रही है।
यूपी का पहला दंत यूनिट
बता दें कि अस्पताल में यूपी की पहली दंत यूनिट स्थापित हो चुकी है। अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये प्रदेश की पहली दंत यूनिट है। इस यूनिट में दांत के मरीजों का इलाज भी होने लगा है। सात एमडीएस डॉक्टरों की तैनाती होने के बाद से चार सौ मरीजों की दांतों की सर्जरी यहां हो चुकी है।