लखनऊ। सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को आयुष्मान योजना के तहत कुल तीन सर्जरी हुई हैं। बता दें कि योजना के तहत सिविल अस्पताल में दो और बलरामपुर अस्पताल में एक मरीज की सर्जरी की गई। अस्पताल के प्रभारी का कहना है कि मरीज स्वस्थ हैं।
इनकी हुई सर्जरी
नगराम के ममईमऊ गांव के रहने वाले संजीत कुमार (20) हादसे में जख्मी हो गए थे। उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। तीमारदारों ने उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को आयुष्मान योजना के तहत मरीज की सर्जरी की गई। सर्जरी जटिल थी इस कारण उसके रॉड लगाई गई। दूसरी सर्जरी निगोहा के शेखपुर दखिना गांव की रहने वाली प्रेमा देवी के पित्त की पथरी थी।
डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पथरी को निकाल दिया। वहीं बलरामपुर अस्पताल के आर्थोपैडिक विभाग में हफ्ते भर से भर्ती राजाबाबू का सीएमएस डॉ. ऋषि सक्सेना व उनकी टीम ने ऑपरेशन कर दिया। सीएमएस का कहना है कि मरीज का ऑपरेशन सफल रहा।
सर्वर धीमा, योजना का लाभ मिलने में समस्या
सिविल और बलरामपुर अस्पताल में आयुषमान भारत योजना के तहत मरीजों को लाभ पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। यहां के जिम्मेदार डॉक्टरों का कहना है कि सर्वर धीमा चलने की वजह से मरीजों का सत्यापन करने में दिक्कत आ रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्वर धीमा चलने की वजह से उनके राशन कार्डों की जांच और उनकी पहचान में काफी देर लग रही है। जिससे मरीजों को इस योजना का लाभ मिलने में समस्या आ रही है।