
धमकी देकर करता था यौन शोषण
महिला के मुताबिक वह डॉ. रवि देव की मरीज थी। डॉक्टर ने इलाज के दौरान नशीली दवा खिलाकर उसका रेप किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। फिर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और डॉ. रवि देव के विरोध के बावजूद बच्चे को जन्म दिया। पीडि़ता के मुताबिक बच्चे की हिफाजत के लिए वह अलग रहने लगी। इससे खफा डॉक्टर उसे साथ में रहने के लिए धमकाने लगा। कोई रास्ता न देख पीडि़ता ने मामले की शिकायत महानगर पुलिस से की।
युह हुआ था
शहर के प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डा. रवि देव ने युवती को बेहोश कर उसके साथ रेप किया। आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर युवती पर उनके क्लीनिक में काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर वीडियो वॉयरल करने की धमकी देने लगे। गर्भवती होने पर डा. रवि देव ने युवती से अबॉर्शन कराने के लिए कहा। लेकिन वह तैयार नहीं हुई। इस बीच युवती ने बच्चे को जन्म दिया। बेटे के पैदा होने के बाद युवती की मुसीबत बढ़ गई।
डॉक्टर उसके साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करने लगा। एतराज जताने पर युवती को पीटा गया। पांच साल तक यातनाएं झेलने के बाद युवती ने महानगर कोतवाली में डा. रवि देव व उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।