नकली दवाओं की बिक्री का हुआ भंडाफोड़, पकड़े गये दो आरोपी

एफआईआर दर्ज कराई
यह जानकारी औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी, एके जैन ने दी। गौरतलब है कि बीते दिनों जनपद अमरोहा में निर्धारित मूल्य से कम कीमत पर औषधि बेचे जाने की शिकायत पर थाना हसनपुर के अन्तर्गत करीब 3 करोड़ रूपये कीमत की नकली व नशीली दवाइयों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसी क्रम में विभाग द्वारा लगातार नकली व नशीली दवाइयों को रोकने केलिए सख्त प्रयास किए जा रहे हैं।