लखनऊ। निगोहा के नंदौली गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे इंदिरा गांधी नेत्र हॉस्पिटल टीम ने गांव पहुंचकर लगभग 65 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 26 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी। जिनको ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल एम्बुलेंस से भेजा जायेगा।
65 लोगों की हुई जांच
नदौली गांव की पूर्व प्रधान चंदा देवी के घर के बाहर परिसर में लगे नेत्र शिविर में रामदासपुर, लालताखेड़ा, बघौना, जवाहर खेड़ा, शेरपुर लवल, निगोहा, जमुरिया दोस्तपुर आदि गांव के लोगों ने नेत्र चेकअप कराया। वहीं हॉस्पिटल की आयी टीम में डॉक्टर अजय सिंह, कैंप मैनेजर सतीश चंद्र मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में मौजूद रहे। डॉक्टर सतीश ने बताया कि 65 लोगों के नेत्र चेकअप में 26 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें रविवार को हॉस्पिटल से एम्बुलेंस भेज कर ऑपरेशन हेतु बुलाया जायेगा।
ये थे मौजूद
इस मौके पर संतोष कुमार सिंह पप्पू सिंह आयुष सिंह दुर्गेश सिंह पूर्व प्रधान पति शांति प्रसाद रावत राजाराम विवेक कुमार सिंह मोहम्मद शरीफ खान आनंद कुमार सिंह कृष्णपाल शर्मा बघौना छेदालाल रावत विधानसभा महासचिव शिवसेना मोहनलालगंज शत्रोहन लाल रावत पूर्व प्रधान लालताखेड़ा आदि कैम्प में अपना योगदान दिया।