लखनऊ। संक्रामक रोग एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। फैजुल्लागंज इलाका संक्रामक रोग की चपेट में आया है। इससे इस इलाके के करीब सात बच्चे बुखार और उल्टी-दस्त से पीडि़त हैं। सभी पीडि़तों का इलाज आसपास के प्राइवेट अस्पतालों से कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो गंदगी व जलभराव से इलाके में संक्रामक रोग फैल रहा है। इस बारे में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की गई लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
ये हैं पीडि़त बच्चे
फैजुल्लागंज श्याम बिहार कॉलोनी निवासी रोली (3), अनिता (8), जया त्रिपाठी (10), आदित्य (6), हनु (11), अनीशा (10), अमन (8), गायत्री नगर नौबस्ता के रहने वाले कनिका (3), पीहू (6), जीतू (11), अनिकेत (3), सविता (12) बुखार, उल्टी, दस्त से ग्रसित हैं। सभी पीडि़तों का इलाज आस-पास के अस्पतालों से चल रहा है।