लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को माइक्रोसर्जरी स्क्रीन लॉक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने किया। माइक्रो सर्जरी स्किल लैब में पांच माइक्रोस्कोप स्थापित किए गए हैं जिसमें एक साथ 8 अभ्यर्थी माइक्रो सर्जरी का प्रशिक्षण ले सकेंगे।
माइक्रो सर्जरी स्क्रीन लैब्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
इस उद्घाटन पर प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि इस माइक्रो सर्जरी लैब की प्लास्टिक सर्जरी विभाग को जरूरत थी क्योंकि प्लास्टिक सर्जरी विभाग में अधिकांश ऑपरेशन अतिशेष विधियों से किए जाते हैं, यह बारीकी का काम होता है। विभाग में अध्ययन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ अन्य चिकित्सीय संस्थाओं के डॉक्टर भी इस माइक्रो सर्जरी स्क्रीन लैब्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही माइक्रो सर्जरी का उपयोग मुक्त स्थांतरण का प्रयोग कर स्तन का पुननिर्माण, सिर, गर्दन. पुननिर्माण, कुछ प्रकार के मांसपेशीय के पक्षाघात के लिए मुफ्त मांसपेशियों स्थांतरण को कार्यावान्वित करना संवहनी हड्डी फ्लैप स्थानांतरण किये जा चुके हैं।